Friday, November 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडG-20 के कार्य तय समयसीमा पर पूर्ण करने के DM ने दिए...

G-20 के कार्य तय समयसीमा पर पूर्ण करने के DM ने दिए निर्देश

देहरादून: प्रस्तावित जी 20 कार्यक्रम की तैयारी को लेकर युद्धस्तर पर चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण हेतु जिलाधिकारी (DM) सोनिका ऋषिकेश त्रिवेणीघाट पहुंची, जहां उन्होने गत दिवस रेखीय विभागों के अधिकारियों को दिये गये दिशा निर्देश के अनुपालन में कार्य प्रगति का अवलोकन करते हुए कार्य पूर्ण करने हेतु दी गई समयसीमा पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके उपरान्त उन्हांेने त्रिवेणीघाट में अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य प्रगति में तेजी लाने हेतु टीमें बढाने के निर्देश दिए। कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इस बात को गम्भीरता से लेना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने त्रिवेणीघाट में कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने हेतु संचालित कार्यो का निरीक्षण करते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने नटराज चैक से त्रिवेणीघाट की तिराह तक

जी-20 कार्यक्रम के दृष्टिगत संचालित निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए उपस्थित अधिकारी को आवागमन के रूट को भव्य स्वरूप देने के निर्देश दिये। कहा कि रंगरोगन एवं चित्रकारी से लेकर समुचित कार्य कुशलता पूर्वक संपादित करेंगे। जिससे कि कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों को एक अलग से अनुभूति मिल सकें।  जिलाधिकारी (DM) ने निर्देशित किया कि सभी निर्माण कार्य 20 जून तक पूर्ण कर लिये जाए तथा साज-सज्जा एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों को भी यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि जी-20 कार्यक्रम के दृष्टिगत जो निर्माण कार्य किए जा रहे हैं वह स्थायी प्रकृति के है तथा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। कहा कि शासनध्प्रशासन का यही प्रयास है कि जो भी कार्य संचालित हो रहे हैं वह अच्छा से अच्छा एवं गुणवत्तायुक्त हों। जिलाधिकारी ने नगर निगम ऋषिकेश को निर्देशित किया कि सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाएं तथा अतिक्रमण न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने तहसीलदार, लोनिवि, नगर निगम सहित सम्बन्धित अधिकारियों को अतिक्रमण पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। तैयारी की कार्यों को लेकर जिलाधिकारी प्रतिदिन मौके पर जाकर कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश जारी कर रही है। जबकि जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में सम्बन्धि जोनल एवं सैक्टर अधिकारी अपने-2 क्षेत्र में उपस्थित रहकर कार्यों को सम्पादित करवा रहे है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश राहुल गोयल, विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी के.एस नेगी, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश सौरभ असवाल, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, प्रभारी नगर आयुक्त तनवीर सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शशिकान्त गिरी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ विद्याधर कापड़ी, जिला युवा कल्याण अधिकारी चमन सिंह चैहान, अधि0अभि विद्युत शक्ति प्रसाद शाह, तहसीलदार ऋषिकेश अमृता सिंह,  सहित सिंचाई, एमडीडीए सम्बन्धित विभागों के अधिकारी

यह भी पढ़े: http://सावन से पहले नवनिर्मित दशाश्वमेध भवन होगा गुलजार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular