Monday, October 20, 2025
Homeट्रेंडिंगपद्मा लक्ष्मी बनीं इस राज्य की पहली ट्रांसजेंडर वकील

पद्मा लक्ष्मी बनीं इस राज्य की पहली ट्रांसजेंडर वकील

तिरुवनंतपुरम: केरल को अपना पहला ट्रांसजेंडर वकील मिल गया। जब ट्रांसवुमन पद्मा लक्ष्मी (Transwoman Padma Lakshmi) ने 19 मार्च को नामांकन समारोह में केरल की बार काउंसिल के साथ एक वकील के रूप में इनरोल्ड हुईं। वह 1500 से अधिक लॉ ग्रेजुएट्स में से एक थीं। जिन्हें अधिवक्ता के रूप में केरल बार काउंसिल के रोल्स पर प्रवेश कराया गया। राज्य के उद्योग मंत्री पी राजीव ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पद्मा लक्ष्मी का एक फोटोग्राफर शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी।

यह भी पढ़े: http://चैत्र नवरात्रि- तिथि, पूजा विधि और कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त जानिए ज्योतिषाचार्य राजीव अग्रवाल के साथ

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

वीडियो एड

Most Popular