पुणे: पुणे में मुंबई-बेंगलुरु हाईवे पर रविवार शाम को एक पुल के ढलान पर एक ट्रक के नियंत्रण खो देने के बाद 48 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नवाले पुल पर यह हादसा ब्रेक के संदिग्ध रूप से फेल हो जाने या फिर चालक के ट्रक पर से नियंत्रण खो देने के कारण हुआ।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस घटना में करीब 50 लोगों को मामूली चोटें आईं हैं और उन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। हालांकि, छह से आठ अन्य लोगों को इलाज के लिए दो अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है।
गनीमत यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के दौरान सड़क पर तेल फैल गया, जिससे सड़क पर फिसलन बढ़ गई और इस वजह से गाड़ियां आपस में टकराने लगीं।
यह भी पढ़े: http://UP: कोविड 19 में अनाथ हुए बच्चों को आज योगी सरकार बांटेगी लैपटॉप