लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Prdaesh) में बच्चा चोर गिरोह (Gang Of Child Thieves) के सक्रिय होने की उड़ी अफवाहों के बाद अब कई अनजान लोगों पर हमले होते दिख रहे हैं। देवबंद (Deoband) में एक शख्स को शंका के आधार पर इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई तो वहीं प्रयागराज (Prayagraj) में एक शख्स की बेरहमी से पिटाई कर दी। कौशांबी में अफवाह पर एक महिला को पीट दिया गया।
प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सामने आयी इस तरह की खबरों के बाद पुलिस ने लोगों से कानून को हाथ में नहीं लेने की बात की है। ADG (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) ने कहा, “बच्चा चोर गिरोह का सक्रिय होने महज एक अफवाह है। ” उन्होंने सख्त अंदाज से कहा, “लोग कानून को अपने हाथ में ना लें। अगर किसी को शक हो रहा है तो वो तुरंत 112 पर कॉल कर सूचना दे। पुलिस भरोसा दिलाती है कि सूचना के 10 मिनट में पुलिस मौके पर पहुंच जाएगी। ”
यह भी पढ़े: http://CM ने संस्कार भारती द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड कला दर्शन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग