Friday, November 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडकृषि मंत्री गणेश जोशी ने किया सेब दिवस का शुभारंभ

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किया सेब दिवस का शुभारंभ

टिहरी: आज प्रदेश के कृषि मंत्री एवम सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी जनपद टिहरी गढ़वाल के नैनबाग क्षेत्र ऐंदी गांव पहुंचे । जहां कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सेब दिवस पर कोका कोला एवम इंडो डच कंपनी द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम में पहुंचे कृषि मंत्री ने नारायण उद्यान ऐंदी में सेब दिवस का शुभारंभ।  मंत्री का नैनबाग के ऐंदी गांव पहुंचने पर कृषकों एवम् ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज किसानी को चाहिए कि नई टेक्नोलॉजी के साथ कृषि व वागवानी के क्षेत्र में हर किसान आगे बढे । जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों को किसान सम्मन निधि हर किसान को लाभ मिल रहा है और हम पाँच साल में बागवानी के क्षेत्र उत्तराखण्ड हिमाचल तक पंहुच जायेगा। साथ ही कहा आने वाले समय में उत्तराखण्ड में हिमाचल के बजाय अब ट्रेनिग उत्तराखण्ड दी जायेगी |

इस मौके पर उन्होने इस क्षेत्र को फल पट्टी की घोषणा की । तथा सभी किसानों के बागवानी तक सडक, पानी व बिजली पहुंचने को सचिव शैलेश बगोली को निर्देश दिए | साथ ही जंगली जानवरों से खेती की सुरक्षा में घेरवांड के लिए बजट में बढोतरी के निर्देश दिए | उन्होने कहा कि हमारे प्रदेश उन्नत किसानों में है जिसमें ट्रेनिग किसानो के हित के दिशा कार्य कर रहे है। कार्यक्रम के दौरान  मंत्री ने सेब की फसल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 सेब कास्तकारों को प्रशस्तिपत्र देखकर सम्मानित किया गया। मंत्री ने कहा कि यह एक मिशन की शुरुआत के साथ भविष्य में विशाल रूप लेकर किसानों को अच्छा लाभ मिलेगा ।इसके अलावा मंत्री ने 2.29( दो करोड़ उन्तीस लाख) की लागत से बने 500 किलोवाट सोलर प्लांट का भी उद्घाटन किया।

यह भी पढ़े: http://विधानसभा अध्यक्ष ने भारत की प्रथम आदिवासी महिला राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर द्रौपदी मुर्मू को शुभकामनाएं दी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular