Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeदेश/विदेशKanwar Yatra को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट, यात्रियों पर...

Kanwar Yatra को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट, यात्रियों पर आतंकी हमला की सम्भावना

दिल्ली: सावन का महीना शुरू हो गया है। सावन की शुरुआत के साथ ही भक्तों की कावड़ यात्रा (Kanwar Yatra) भी शुरू हो गई है। इस दौरान अलग-अलग राज्यों में यात्रा के रास्ते पर भक्तों की सहूलियत के लिए कई इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

इस बीच गुरुवार को गृह मंत्रालय (MHA) ने कट्टरपंथी तत्वों से खतरे की आशंका जताते हुए राज्य सरकारों को कावड़ यात्रा (Kanwar Yatra) करने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर कड़ी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। इंटेलिजेंस ब्यूरो के मिली जानकारी के आधार पर गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों को सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने का निर्देश दिया है।

रेलवे बोर्ड को भी खतरे को देखते हुए ट्रेनों की सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं। एडवाइजरी के मुताबिक कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाना चाहिए। बता दें कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार यानी 14 जुलाई को हिंदू महीने श्रावण के पहले दिन कांवर यात्रा शुरू हुई, जिसमें भगवान शिव के भक्त बड़ी संख्या में  हरिद्वार पहुंचे। ये यात्रा पूरे दो के अंतराल के बाद हो रही है।

यह भी पढ़े: http://यूपी में मुफ्त प्रीकॉशन डोज अभियान की शुरुआत, टीकाकरण स्थल पर पहुंचे CM योगी

RELATED ARTICLES

Most Popular