राजकीय वृद्ध एवं अशक्त आवास गृह में मिलेगी निशुल्क आवासीय सुविधा
25 वृद्धजनों के लिए आवास, भोजन सहित सभी व्यवस्थाएं पूर्ण
देहरादून: राजधानी देहरादून के रायवाला स्थित राजकीय वृद्ध एवं अशक्त आवास गृह का नियमित संचालन 15 जनवरी से शुरू किया जाएगा। वृद्धजनों के आवास, भोजन एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इस आवास गृह में 25 वृद्ध एवं अशक्त व्यक्तियों के लिए निशुल्क आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग की ओर से निशुल्क आवासीय सुविधा के लिए 7500351411 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जिस पर वृद्धजन अथवा उनके परिजन फोन के माध्यम से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

जिला प्रशासन देहरादून एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा भोजन व्यवस्था के लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है। इसके तहत 15 जनवरी से वृद्ध आवास में रहने वाले सभी वृद्धजनों को निशुल्क, पौष्टिक एवं संतुलित भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी देहरादून दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि भोजन से संबंधित टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक पांच वृद्धजनों का पंजीकरण हो चुका है, जो यहां निवास के लिए इच्छुक हैं। वर्तमान में इस आवास गृह में 25 वृद्धजनों के सुरक्षित एवं सम्मानजनक रहने की पूरी व्यवस्था उपलब्ध है।

