Thursday, November 27, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडनैनीताल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुनीं जन समस्याएं

नैनीताल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुनीं जन समस्याएं

- Advertisement -

नैनीताल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसमस्याओं के निस्तारण और ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की मांगों को सुना और सार्वजनिक स्थानों व रेन बसेरों में सुविधाएं सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया।

जनसमस्याओं की सुनवाई

नैनीताल में प्रशासनिक अकादमी के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

ग्राम सौड़ से आए ग्रामीणों ने पंगोट–देचौड़ी सड़क स्वीकृति पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों पुरानी सड़क निर्माण की मांग पूरी होने से पूरे क्षेत्र को लाभ मिलेगा।

इसके साथ ही ग्रामीणों ने राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ में शिक्षक नियुक्ति एवं भवन निर्माण की मांग भी रखी, जिस पर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर विधायक सरिता आर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू, आयुक्त कुमाऊँ मंडल दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊँ रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी सहित अनेक अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अलाव व रैन बसेरों में बेहतर व्यवस्था के निर्देश

नैनीताल भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रदेशभर में रैन बसेरों की सुविधाएं मजबूत करने और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारियों से कहा कि रेन बसेरों में कंबल, रजाई और अन्य आवश्यक सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा जरूरतमंद लोगों को समय पर सहायता मिले।

मुख्यमंत्री ने प्रत्येक जिले में टीमों को सक्रिय रखने, शहरों व कस्बों में नियमित निगरानी करने और शाम के समय अलाव की पुख्ता व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आवश्यक सामग्री की उपलब्धता, वितरण और निगरानी की दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी कहा।

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular