Monday, November 24, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडटिहरी में कुंजापुरी के पास खाई में गिरी यात्री बस, पांच लोगों...

टिहरी में कुंजापुरी के पास खाई में गिरी यात्री बस, पांच लोगों की मौत, 13 घायल

- Advertisement -

टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड के टिहरी जिले में बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि कुंजापुरी के पास श्रद्धालुओं की बस खाई में गिर गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई. 13 लोग घायल हैं, जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हादसे में घायल हुए लोग यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र और हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

एएसपी जेआर जोशी टिहरी गढ़वाल ने हादसे में पांच लोगों के मरने की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी लोग जो कुंजापुरी दर्शन करने गए थे. वहीं से लौटते समय ये हादसा हो गया. ऋषिकेश से कुंजापुरी की दूरी करीब 23 किमी है.

यात्री बस हिंडोलाखाल के पास करीब 70 मीटर गहरी खाई में गिरी. सेनानायक SDRF अर्पण यदुवंशी के निर्देशानुसार पोस्ट ढालवाला, पोस्ट कोटि कॉलोनी व SDRF वाहिनी मुख्यालय से SDRF की कुल पांच टीमें तत्काल घटनास्थल के लिए भेजा गया था.

दरअसल, सोमवार को ऋषिकेश से बस में कुछ यात्री कुंजापुरी मंदिर पहुंचे थे. इस बस के साथ ही एक दूसरी बस में भी यात्री कुंजापुरी मंदिर में मां के दर्शनों के लिए गए थे. बताया जा रहा है कि ये यात्री मंदिर में दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे थे. वापसी में कुल 28 में से 18 यात्री बस संख्या UK14PA1769 में बैठ गए थे, और लोग भी बैठने वाले थे. मगर जैसे ही चालक ने गाड़ी स्टार्ट की, वैसे ही बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी.

PHOTO- TEHRI POLICE

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने इस मामले पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ऋषिकेश के पास ही मुनी की रेती में कुछ लोग आश्रम में रुके हुए थे. वही लोग आज टिहरी जिले में नरेंद्रनगर के पास कुंजापुरी मंदिर में दर्शन करने गए थे. वहीं से लौटते समय ये हादसा हुआ.

प्राथमिक तौर पर जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार बस के ब्रेक में कोई प्रॉब्लम हुई है, उसके बाद ही बस बेकाबू होकर खाई में गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही टिहरी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना हो गई थी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है. वहीं हादसे में 13 लोग घायल हैं. घायलों को नजदीक के हॉस्पिटल में भेज दिया गया है. घायलों में दो से तीन की हालात नाजुक बताई जा रही है. सभी का रेस्क्यू कर लिया गया है.
– अजय सिंह, देहरादून एसएसपी –

टिहरी बस हादसे पर CMO टिहरी श्याम विजय ने बताया कि बस में कुल 18 लोग सवार थे. पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 अन्य घायल हो गए हैं. घायल यात्रियों में से पांच को AIIMS ऋषिकेश रेफर किया गया है, और 8 का उपचार नरेंद्र नगर अस्पताल में चल रहा है.

tehri

इंस्पेक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि सभी श्रद्धालु मुनि की रेती स्थित दयानंद आश्रम में चल रहे एक सत्संग में शामिल होने के लिए आए थे. आज सुबह श्रद्धालु बस में सवार होकर कुंजापुरी मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंचे. दर्शन कर वापस लौटते वक्त मंदिर के पास ही बस अनियंत्रित हुई और खाई में जा गिरी. बस अनियंत्रित कैसे हुई यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.

सीएम धामी ने जताया दुःख:

टिहरी के नरेंद्रनगर कुंजापुरी मंदिर के समीप हुई बस दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुःखद है.य ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. हादसे में घायलों को जिला प्रशासन और SDRF द्वारा नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है. साथ ही गंभीर रूप से घायलों को AIIMS ऋषिकेश रेफर किया गया है. इस सम्बन्ध में निरंतर स्थानीय अधिकारियों से संपर्क में हूं. ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.
-पुष्कर सिंह धामी, सीएम, उत्तराखंड-

बता दें कि, 5 मृतकों के शवों को एंबुलेंस से ऋषिकेश एम्स भेजा गया है. 13 घायलों में से 8 को नरेंद्र नगर उप जिला चिकित्सालय भेजा गया है बाकी 5 ऋषिकेश रेम्स रेफर हैं.

घायलों का विवरण-

  1. नरेश चौहान (69, पुत्र हीरा लाल, निवासी द्वारिका दिल्ली)
  • बालकृष्ण पुत्र प्रताप चन्द आनंद उम्र 63 वर्ष नि0 बी 26 चैतरा पार्क बुर्साद रोड जितेरिया आनंद गुजरात.
  • अर्चिता गोपाल (52, पुत्र अमित प्रकाश, निवासी पंवाई मुंबई)
  • विनोद कुमार पांडे (55, पुत्र व्यास पांडे, निवासी मोतीहारी विहार सदर अस्पताल)
  • प्रशांत धुव्र (71, पुत्र रविकांत उम्र, निवासी ओलिव ग्रीन अहमदाबाद गुजरात)
  • प्रतिमा धुव्र (70, पत्नी प्रशांत धुव्र)
  • शंभू सिंह (60, पुत्र नारायण सिंह, निवासी खांड गाव रायवाला देहरादून)-वाहन चालक
  • राकेश (50, पुत्र गिरजा प्रसाद, निवासी ग्राम चमरु वाराणसी यूपी)

रेफर एम्स ऋषिकेश-

  1. दीक्षा (50, पत्नी गौरव शर्मा, निवासी अंबाला सिटी पंजाब)
  2. चैतन्य जोशी (60, पुत्र नामदेव, निवाली आनंद अहमदाबाद गुजरात)
  3. शिव कुमार शाह (69, पुत्र मुन्नी लाल, निवाली महावीर रोड कांदिवाली मुंबई)
  4. माधुरी (55, पत्नी शिव कुमार शाह)
  5. दीप शिखा पत्नी विकास उम्र 49 वर्ष नि0- जीमपुर पंजाब
RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular