Wednesday, October 22, 2025
Homeउत्तराखंडमुख्यमंत्री धामी ने चकराता रोड स्थित स्थानीय दुकानों से की दीपावली की...

मुख्यमंत्री धामी ने चकराता रोड स्थित स्थानीय दुकानों से की दीपावली की खरीदारी

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, स्थानीय कारीगरों को बढ़ावा देना ही सच्ची दीपावली

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीपावली पर्व के अवसर पर सोमवार को चकराता रोड स्थित स्थानीय दुकानों से मिट्टी के दीये, बर्तन और पारंपरिक स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी की।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान दुकानदारों, कुम्हारों और हस्तशिल्पकारों से संवाद किया तथा उन्हें पारंपरिक कलाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने डिजिटल भुगतान (UPI) के माध्यम से सामान खरीदा और आम जनता से भी आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक स्थानीय उत्पादों और स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी करें, ताकि छोटे व्यवसायियों और कारीगरों को लाभ मिले तथा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती मिले।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि दीपावली का पर्व प्रकाश और समृद्धि का प्रतीक है। “स्थानीय कारीगरों को बढ़ावा देना ही सच्ची दीपावली है। स्वदेशी अपनाएं – आत्मनिर्भर भारत बनाएं। स्वदेशी उत्पादों की खरीद न केवल हमारी परंपरा को जीवित रखती है, बल्कि ‘वोकल फॉर लोकल’ के संकल्प को भी सशक्त बनाती है।”

दुकानदारों ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस वर्ष जीएसटी दरों में कमी से बिक्री पिछले वर्षों की तुलना में अधिक रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह परिवर्तन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वदेशी अपनाओ’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ के आह्वान का परिणाम है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि इस दीपावली घरों को स्वदेशी मिट्टी के दीयों से रोशन करें और भारतीय परंपरा व संस्कृति को अपने उत्सवों का हिस्सा बनाएं। मुख्यमंत्री की इस पहल से स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों में उत्साह का माहौल रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

वीडियो एड

Most Popular