Thursday, October 23, 2025
Homeराजनीतिगुवाहाटी के जिस होटल में ठहरे हैं शिवसेना के बागी विधायक, 30...

गुवाहाटी के जिस होटल में ठहरे हैं शिवसेना के बागी विधायक, 30 जून तक बुकिंग बंद

 गुवाहाटी: महाराष्ट्र में चल रहे सियासी उठापटक (Maharashtra Political Crisis) के बीच गुवाहाटी के होटल में ठहरे शिंदे गुट के विधायकों की बुकिंग 30 जून तक बढ़ा दी गई है। बुकिंग बढ़ाने के बाद रेडिसन ब्लू होटल में बाहर के लोगों की बुकिंग बंद कर दी गई है। इसके अलावा अब होटल में बाहर से आए लोगों को दी जाने वाली रेस्तरां और अन्य सुविधाए भी बंद कर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार बागी विधायकों के ठहरने के कारण होटल की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है। फिलहाल 30 जून तक होटल में केवल एयरलाइन कंपनियों के वो मुलाजिम जा पाएंगे जिनका पहले से टाईअप है और कमरे पहले से ही बुक हैं। रेडिसन ब्लू होटल के वेबसाइट पर भी जाकर देखा जा सकता है। वेबसाइट पर 1 जुलाई से एक बार फिर बुकिंग के लिए कमरे उपलब्ध दिख रहे हैं। गुवाहाटी के होटल रेडिसन ब्लू में करीब 70 कमरे बुक किए जा चुके हैं। इन रूम्स की बुकिंग उन सांसदों के लिए की गई है जो एकनाथ शिंदे के साथ है।

यह भी पढ़े: http://जर्मनी के म्यूनिख में PM मोदी ने की भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

वीडियो एड

Most Popular