Saturday, August 2, 2025
Homeउत्तराखंडतीन दिवसीय गुजरात दौरे पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

अहमदाबाद में सहकारी संस्थानों की कार्य प्रणाली से होंगे रूबरू

त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय व अमूल डेयरी का भी करेंगे भ्रमण

देहरादून: कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं, जहां वह अहमदाबाद में विभिन्न सहकारी संस्थानों का भ्रमण कर वहां की कार्य संस्कृति का अवलोकन करेंगे। इसके साथ ही वह सहकारी बैंकों की वित्तीय प्रणाली व योजनाओं के बारे में भी जानकारी लेंगे। डॉ. रावत अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय व अमूल डेयरी भी जायेंगे।

  

शुक्रवार को डॉ. रावत सर्किंट हाउस गांधीनगर में गुजरात के सहकारिता मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित सहकारिता की बैठक में सम्मिलित होंगे। जहां वह सहकारिता विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ सहकारिता जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों व योजनाओं पर विस्तृत चर्चा करेंगे। इसके उपरांत वह गुजरात इंटरनेशनल फ़ाइनेंस टेक-सिटी का भ्रमण करेंगे। इससे पहले अहमदाबाद पहुंचने पर डॉ रावत ने आज गुजरात राज्य सहकारी बैंक के मुख्यालय का भ्रमण किया और शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर बैंकिंग प्रणाली को जाना।

डॉ. रावत ने कहा कि उनका यह दौरा अध्ययन व अवलोकन का ही नहीं है बल्कि इसके माध्यम से उत्तराखंड में भी सहकारिता को नई दिशा देने की ठोस रणनीति बनाई जायेगी। ताकि प्रदेश के युवाओं, किसानों और महिलाओं को रोजगार, प्रशिक्षण व वित्तीय सशक्तिकरण के अवसर उपलब्ध कराये जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular