Tuesday, January 13, 2026
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडमहाकुंभ में सीएम धामी ने श्रद्धालुओं से किया संवाद

महाकुंभ में सीएम धामी ने श्रद्धालुओं से किया संवाद

महाकुम्भ में पारंपरिक उत्पादों को जन जन तक पहुंचा रहे

उत्तराखण्ड मण्डपम का किया निरीक्षण

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ में स्थापित किए गए उत्तराखण्ड मंडपम का अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड मंडपम में आए तीर्थ यात्रियों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर राज्य सरकार द्वारा प्रयागराज महाकुंभ 2025 में उत्तराखण्ड मंडपम की स्थापना की गई है।

मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड मंडपम में राज्य के तीर्थ यात्रियों को प्रदान की जा रही आवासीय सुविधा एवं भोजन व्यवस्थाओ का भी जायज़ा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा उत्तराखण्ड मंडपम से महाकुंभ में देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालु उत्तराखंड की संस्कृति से परिचित हो रहे हैं। उत्तराखण्ड मंडपम श्रद्धालुओं के ठहरने के साथ ही महाकुंभ में उत्तराखंड का अहसास करवाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड मंडपम के माध्यम से राज्य के पारंपरिक उत्पादों को जन जन तक पहुंचाया जा रहा है। महाकुंभ में उत्तराखण्ड राज्य के देवभूमि स्वरूप के प्रदर्शन के साथ ही राज्य की कला-संस्कृति एवं विशिष्ट उत्पादों के प्रदर्शन तथा बिक्री की भी व्यवस्था की गयी है, जो सराहनीय पहल है।

सीएम धामी ने ‘ज्ञान महाकुंभ’ कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित किया

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में देश-विदेश से आए प्रबुद्धजनों ने हिस्सा लिया

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular