Wednesday, March 12, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडउच्च जोखिम गर्भावस्था को चिन्हित कर त्वरित उपचारात्मक सेवाएं उपलब्ध कराएं -...

उच्च जोखिम गर्भावस्था को चिन्हित कर त्वरित उपचारात्मक सेवाएं उपलब्ध कराएं – डॉ मनोज कुमार शर्मा

देहरादून: मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय देहरादून में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार शर्मा द्वारा जिला स्तरीय तथा ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों अधिकारियों एवं कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की नियमित समीक्षा ब्लॉक स्तर पर तथा चिकित्सा इकाई स्तर पर भी करें। समीक्षा बैठक में सामने आने वाले बिंदुओं पर त्वरित कार्यवाही करें। क्षेत्र भ्रमण व मॉनिटरिंग करते हुए समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा कि मातृत्व स्वास्थ्य एवं शिशु स्वास्थ्य पर विशेष फोकस करें। ए0एन0सी0 पंजीकरण, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण तथा आयरन फोलिक एसिड आदि सप्लीमेंट वितरण संबंधी रिपोर्ट नियमति तौर पर तथा ससमय संबंधित पोर्टल पर अपलोड होने चाहिए। हाई रिस्क गर्भावस्था तथा एनीमिक गर्भवती महिलाओं का चिन्हीकरण गंभीरता से करें तथा उन्हें संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराएं।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनएचएम डॉ निधि रावत ने जनपद की समस्त चिकित्सा इकाईयों का भौतिक एवं वित्तीय विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में सम्पादित की गयी गतिविधियों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति एक सप्ताह के भीतर जनपद को उपलब्ध कराएं।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ दिनेश चौहान ने टीकाकरण से संबंधित आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सम्पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने के साथ-साथ यू विन पोर्टल पर भी इसे दर्ज कराएं।

बैठक में डॉ0 यतेन्द्र सिंह, डॉ0 के0एस0 भण्डारी, डॉ0 मोहन डोगरा, डॉ0 प्रदीप उनियाल, सहित समस्त ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, शहरी यूपीएचसी प्रभारी सहित जिला स्तरीय कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे।
………………………………

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारी पर दिये निर्देश

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अप्रैल चरण के संचालन के संबंध में आहूत अंतर्विविभागीय बैठक में सी0एम0ओ0 डॉ0 शर्मा ने तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि एन0डी0डी0 अभियान की तैयारियों पर विशेष ध्यान दें तथा 1 वर्ष से लेकर 19 वर्ष आयु के प्रत्येक बच्चे एवं किशोर को चिन्हीकरण करें तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा दवा खाने से वंचित ना रहे। उन्होंने निर्देश दिये कि अभियान से पूर्व क्षेत्र में आशा कार्यकत्रियों के माध्यम से जागरूकता फैलाएं तथा प्रत्येक परिवार तक अभियान का संदेश पहुंचाएं। ज्ञात हो कि एन0डी0डी0 अभियान अप्रैल चरण के अंतर्गत 08 अप्रैल को सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों, महाविद्यालयों, मदरसों तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों पर एन0डी0डी0 की दवा खिलायी जायेगी। 16 अप्रैल को मॉप अप दिवस के अवसर पर छूटे हुए बच्चों को यह खुराक खिलायी जायेगी

RELATED ARTICLES

Most Popular