मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने किया स्वागत
सीएम योगी देहरादून पहुँचे, वहां से हेलीकाप्टर के माध्यम यमकेश्वर के तल्ला बनास गाँव पहुँचेंगे
यहां मा गढ़वासिनी मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेने के बाद लोगों को संबोधित करेंगे
डोईवाला: जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ का अभिवादन करते हुए मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि उनके नेतृत्व में प्रयागराज में संचालित हो रहा महाकुंभ पूरे विश्व में सनातन धर्म की ध्वजा को फहरा रहा है। कहा कि उत्तराखंड से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंचे है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी उपस्थित रहे।
बता दें कि यमेश्वर प्रखंड के पंचूर गांव में सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी भतीजी के वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हैं।