Wednesday, November 20, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeहरियाणापरिवहन मंत्री अनिल विज का आदेश : बिना रिफ्लेक्टर किसी भी गाड़ी...

परिवहन मंत्री अनिल विज का आदेश : बिना रिफ्लेक्टर किसी भी गाड़ी को सड़कों पर न चलने दिया जाए

अंबाला : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि सभी गाड़ियों के पीछे रिफ्लेक्टर जरूर लगाएं और बिना रिफ्लेक्टर की किसी भी गाड़ी को सड़कों पर चलने न दिया जाए क्योंकि वो ही गाड़ियां दुर्घटना का शिकार/कारण बनती हैं। परिवहन मंत्री विज मीडिया कर्मियों द्वारा धुंध के मौसम में परिवहन व्यवस्था को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नारा दिया कि डरोगे तो मरोगे पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे हमेशा मरने की बातें क्यों सोचते है आदमी को पॉजिटिव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीने की बात सोचनी चाहिए और जो जीने की बात कही जा रही है वो इनकी समझ में नहीं आ रही कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे। सदियों से ये बात हमारी दादी-माएं बताती आई है, हमारे टीचर बताते आए है, हमारे प्रोफसर बताते आए है कि इकट्ठे रहोगे तो ठीक रहोगे। उन्होंने कहा कि अब मोदी जी ने बताया है कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे वो इनको (कांग्रेस) नहीं समझ आ रही। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ये (कांग्रेस) लोगों को सकारात्मकता की ओर लेकर नहीं जाना चाहते, ये (कांग्रेस) लोगों को नेगेटिविटी की ओर लेकर जाना चाहते है।

किसानों द्वारा बिना ट्रैक्टर ट्रॉली के दिल्ली कूच करने का ऐलान किया गया है जिस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट की कमेटी इनके (किसानों) साथ बातचीत कर रही है क्या उनकी लेटेस्ट बातचीत हुई है उसकी जानकारी मुझे नहीं है जानकारी आने पर ही कुछ कह सकेंगे।

मैं वो ही काम कहता हूं जो होने वाले होते है

अंबाला कैंट के इंडस्ट्रीयल एरिया में पानी निकासी को लेकर काम शुरू हो गया है और जल्द ही टांगरी नदी के साथ लगती कॉलोनियों के लोगों की पानी निकासी की समस्या हल हो जाएगी। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि काम तो शुरू होते ही है और मैं वो ही काम कहता हूं जो होने वाले होते है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular