Wednesday, December 25, 2024
Homeउत्तराखंडबॉबी पंवार प्रकरण के बाद सचिवालय में प्रवेश को लेकर नया नियम

बॉबी पंवार प्रकरण के बाद सचिवालय में प्रवेश को लेकर नया नियम

देहरादून : सचिवालय प्रशासन विभाग, उत्तराखण्ड शासन द्वारा सचिवालय में कार्यरत समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों को पहचान पत्र (आइडेंटिटी कार्ड) प्रदान किया गया है और यह अपेक्षा की गई है कि प्रत्येक कार्मिक अपना पहचान पत्र धारण करके ही सचिवालय में प्रवेश करेंगे। पहचान पत्र जारी करने का उद्देश्य सचिवालय सुरक्षा कर्मियों द्वारा सचिवालय परिसर में प्रवेश के समय आसानी से पहचान करना है और अवांछित प्रवेश को रोकना है।

प्रायः यह देखा गया है कि लंबे समय से अधिकांश अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा अपना आधिकारिक पहचान पत्र धारण नहीं किया जा रहा है जिसके कारण अवांछित व्यक्तियों द्वारा भी सचिवालय में प्रवेश किया जा रहा है।

अतः पुनः समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों से धारण करके ही ही सचिवालय स में प्रवेश करना सुनिश्चित करें। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular