लखनऊ: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुद्ध पूर्णिमा (Buddh Purnima)दिवस के अवसर पर ट्विटर पर ट्वीट करके सभी प्रदेश वासियों को पावन ‘बुद्ध पूर्णिमा’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। बुद्ध पूर्णिमा दिवस पर जारी एक शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री (CM) ने कहा कि महात्मा बुद्ध (Mahatma Buddha) का अहिंसा, करुणा और मैत्री का संदेश सम्पूर्ण मानवता के लिए अमूल्य निधि है। उन्होंने चित्त की शांति तथा हृदय में करुणा की शिक्षा दी। वर्तमान समय में महात्मा बुद्ध के बताये मार्ग पर चलकर विश्व में शांति एवं सद्भाव का वातावरण सृजित किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि महात्मा बुद्ध का संदेश मानव मात्र के लिए हमेशा प्रासंगिक बना रहेगा।