लखनऊ: उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। दरअसल, एक्सप्रेस-वे पर एक एसयूवी ने डम्पर को पीछे से टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि एसयूवी में सवार 7 में से पांच लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि 2 घायलों का जेवल के कैलाश अस्पताल (Kailash hospital) में इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM) ने घटना पर दुख जाहिर किया है और घायलों के उचित इलाज के आदेश दिए हैं। घटना सुबह पांच बजे जेवर थाना के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर उस वक्त हुई जब आगरा से नोएडा जाते समय एक डम्पर को गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी।