63 हजार ने दी मुख्यमंत्री छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति चयन परीक्षा
चुने गए छात्रों को कक्षावार मिलेगी हर महीने 600 से लेकर 1200 रुपये छात्रवृत्ति
मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना की चयन परीक्षा में गुरुवार को 488 केंद्रों पर करीब 63 हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कक्षा छह के जहां 89 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। वहीं, नवीं स्तर में 91 प्रतिशत छात्र- छात्राओं ने भागीदारी की।
निदेशक-एआरटी वंदना गर्त्याल ने बताया कि परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो गई हैं। कोशिश रहेगी कि जल्द परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाए। मालूम हो कि सरकारी स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार और छात्र संख्या को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जून 2023 में मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना लांच की थी। इसके
तहत कक्षा छह से 12 वीं तक की कक्षा तक प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाती है।