Tuesday, December 24, 2024
Homeउत्तराखंडविधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने कारगिल शौर्य दिवस पर शहीदों के परिजनों...

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने कारगिल शौर्य दिवस पर शहीदों के परिजनों का सम्मान किया

केंद्र व राज्य सरकार शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदनशील-स्पीकर

कोटद्वार: विधानसभा अध्यक्ष ने कारगिल शौर्य दिवस पर शहीदों के परिजनों का सम्मान किया। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने वीर सपूतों को नमन करते हुए शहीद हुए सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित की।

विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद हुए सैनिकों के परिजन को सम्मानित किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। विधानसभा अध्यक्ष ने उनके बलिदान को सर्वश्रेष्ठ बताकर उनके प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की । विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत सैनिक संगठनों के अध्यक्षों को भी सम्मानित किया ।

सम्मानित होने वालों में शहीद नायक हरिंदर सिंह,शहीद नायक सुरेंद्र सिंह , शहीद भरत सिंह , शहिद सरमान सिंह के परिजन उपस्थित रहे।

उन्होंने कहा कि सेना हमारे देश का गौरव है और आज कारगिल विजय दिवस के दिन हम उन सभी सैनिकों को याद कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने इस देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर किया है ।

विधानसभा अध्यक्ष ने मातृशक्ति को नमन करते हुए कहा कि घर से जब सैनिक देश की सेवा के लिए निकलता है तो वह घर एक विश्वास के साथ उस मातृ शक्ति को छोड़ कर चला जाता है जहां वह महिला उस सैनिक के माता पिता , बच्चे व घर संभालती है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हर शहीद परिवार के परिजनों को नौकरी देने का विश्वास दिलाया है ।

इस अवसर पर रिटायर्ड कर्नल ओमप्रकाश , कर्नल अजय कुंवर , कर्नल बी एस गुसाईं , कैप्टन गजेंद्र मोहन धस्माना , जिला अध्यक्ष बिरेंद्र रावत , पंकज भाटिया , हरी सिंह पुंडीर आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular