Friday, November 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडबीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा के सीएम धामी ने मांगे वोट, गिनाए मोदी...

बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा के सीएम धामी ने मांगे वोट, गिनाए मोदी सरकार के काम

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय टम्टा के समर्थन में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित किया. रैमसे इंटर कॉलेज के प्रांगण में हुई जनसभा में मुख्यमंत्री ने अनेक लोगों को माला पहनाकर बीजेपी में शामिल भी किया. कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए.

जनसभा को संबोधित करने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ढोल नगाड़ों के साथ मार्केट से होते हुए रैमसे इंटर कॉलेज के प्रांगण में पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने मंच से संबोधन करते हुए भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के लिए वोट मांगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों में जोश, उत्साह व उमंग है. मैं पूरे प्रदेश में पहले भी गया हूं और चुनाव घोषित होने के बाद भी जा रहा हूं तो लोग प्रतीक्षा कर रहे हैं कि 19 अप्रैल कब आएगी और कब इस उत्सव को मनाएंगे.

अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सहित प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट भारी मतों से जीतेंगे. इस चुनाव में वर्ष 2014 एवं वर्ष 2019 में मिले मतों से भी ज्यादा मतों से भाजपा जीतेगी. क्योंकि सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है. उनको तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने व चुनने का अवसर है. इसलिए उत्तराखंड के लोग अपने परिवार की तरह समझते हुए भारी मतों से विजयी बनाएंगे. अजय टम्टा यहां से भाजपा के प्रत्याशी है, उनका नामांकन हो चुका है. अब अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र की जनता यहां से भी भारी मतों से कमल खिलाएगी.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular