कुमाऊं आयुक्त करेंगे हल्द्वानी हिंसा की जांच
देहरादून: बीते आठ फरवरी को हल्द्वानी में अवैध धार्मिक स्थल तोड़ने पर भड़की हिंसा की जांच कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत करेंगे। इस हिंसा में छह लोगों की मौत हो गयी थी। और उग्र भीड़ ने थाना समेत कई वाहन फूंक डाले थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए हल्द्वानी में कर्फ्यू लगा दिया गया था। कई पुलिसकर्मी,पत्रकार व स्थानीय लोग घायल हुए। पुलिस ने पांच हजार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। चार लोग गिरफ्तार हुए। इस बीच, शनिवार को कर्फ्यू में कुछ ढील दी गयी है।
प्रेषक,
राधा रतूड़ी, मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन । सेवा में,
आयुक्त, कुमायूं मण्डल, नैनीताल।
गृह अनुभाग-5
देहरादून: दिनांक 10 फरवरी, 2024
विषयः- जनपद नैनीताल के हल्द्वानी शहर के थाना बनभूलपुरा में दिनांक 08.02.2024 को हुई घटना की मजिस्ट्रेट जाँच के संबंध में।
महोदय,
उपरोक्त विषयक कृपया अवगत कराना है कि दिनांक 08.02.2024 को जनपद नैनीताल के हल्द्वानी शहर के थाना बनभूलपुरा एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में हुई घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत आयुक्त, कुमायूं मण्डल द्वारा मजिस्ट्रेट जाँच सम्पादित किये जाने का शासन स्तर पर सम्यक् विचारोपरान्त निर्णय लिया गया है।
02- अतः इस संबंध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ कि उक्त घटना की निष्पक्ष मजिस्ट्रेट जाँच 15 दिवस के भीतर सम्पादित करते हुए तत्संबंधी जाँच आख्या शासन को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
03- प्रकरण में घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत आपका व्यक्तिगत ध्यान अपेक्षित है।
यह भी पढ़े: श्रीनगर-खिूर्स का गुलदार नरभक्षी घोषित, कैबिनेट मंत्री डा. रावत के निर्देश पर हुई कार्रवाई