लखनऊ: उत्तर प्रदेश (UP) में 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ (Yogi Adiyanath) के शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट जारी कर दी गई है । इस शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री (CM) भी शामिल होंगे । वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज शाम 4 बजे लोक भवन में होने वाली विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना जा सकता है । वहीं विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को 273 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे ।
दरअसल तय कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के अगले मुख्यमंत्री का शपथग्रहण समारोह शुक्रवार को शाम 4 बजे इकाना स्टेडियम में होगा। जिसको लेकर भव्य तैयारी की गई है । वहीं मेहमानों की लिस्ट (Swearing Ceremony Guest List) भी फाइनल हो चुकी है। इसमें असम के मुख्यमंत्री (CM) हिमंत बिस्वा सरमा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद एसएस चौहान, हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर, अरुणाचल प्रदेश के पेमा खांडू, मणिपुर के बीरेन सिंह, हिमाचल प्रदेश के जय आर ठाकुर, त्रिपुरा के बिप्लब देब, गोवा के मनोनीत सीएम प्रमोद सावंत भी शामिल हैं ।