दिल्ली: पंजाब की सात में से पांच सीटों के लिए 31 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने पांच नामों पर मुहर लगा दी है। इस लिस्ट में एक ऐसे नाम को भी शामिल किया गया है जिसकी अब तक कहीं चर्चा नहीं थी। दरअसल AAP ने पांच सीटों के लिए एक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर के नाम का भी एलान किया है। पंजाब विधानसभा चुनाव में 92 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी का पांचों सीटों पर जीत दर्ज करना पूरी तरह से तय है। चलिए तस्वीरों से जानते हैं आप के ये पांच नेताओं की लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं जो राज्यसभा चुनाव के लिए नामित किए गए हैं।
आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब के आप सह प्रभारी राघव चड्ढा को राज्यसभा के लिए नामित किया है। राघव चड्डा ने पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी की पूरी कमान संभाल रखी थी इसके अलावा आम आदमी पार्टी आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर संदीप पाठक को भी राज्यसभा भेज रही है। संदीप पाठक का नाम उन नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने आम आदमी पार्टी को पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। आप पार्टी ने पंजाब की नामी यूनिवर्सिटी में से एक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के फाउंडर अशोक मित्तल को भी राज्यसभा के लिए नामित किया है। आप पार्टी ने प्राण ब्रेस्ट कैंसर केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक संजीव अरोड़ा को भी राज्सभा के लिए नामित किया है।