देहरादून: राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (RIMC) में अब लड़कियों को भी एडमिशन दिया जाएगा। आरआईएमसी (RIMC) के सौ साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब यहां लड़कियों को प्रवेश दिया जाएगा। आरआईएमसी में स्टूडेंट्स क्लास 8 के बाद एडमिशन लेते हैं और यहां बेसिकली उनकी नींव तैयार की जाती है जिसके आधार पर वे आगे आर्म्ड फोर्सेस ज्वॉइन करते हैं। जिन छात्रों का फोर्स ज्वॉइन करने का सपना होता है और छोटी उम्र से ही वे इस दिशा में काम करना चाहते हैं, वे राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में एडमिशन लेते हैं। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक जब एनडीए ने महिलाओं को प्रवेश की अनुमति दे दी उसके बाद आरआईएमसी ने भी इस दिशा में कदम उठाने का मन बनाया।
यह भी पढ़ें: http://‘दुआ कीजिए कि कांग्रेस मुझे निकाले’: पार्टी टिकट बेचने के आरोपों पर भड़के हरीश रावत