Tuesday, December 23, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडअग्निवीर भर्ती: युवाओं के लिए खुशखबरी, नवंबर माह से शुरू होगी भर्ती

अग्निवीर भर्ती: युवाओं के लिए खुशखबरी, नवंबर माह से शुरू होगी भर्ती

- Advertisement -

कोटद्वार: एसडीएम ने सभी अधिकारियों को उचित व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए। बताया कि कोटद्वार में सात जिलों की 61 तहसीलों के अग्निवीरों की भर्ती होगी। अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा अप्रैल माह में हो चुकी है। उत्तराखण्ड में अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण ख़बर है। आपको बता दें, कोटद्वार के विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप में 26 नवंबर से एक दिसंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली शुरू होने वाली हैं। जिस को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं। बीते बृहस्पतिवार को एसडीएम की अध्यक्षता में भर्ती से संबंधित विभागों के साथ अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें सेना के भर्ती अधिकारी परितोष मिश्रा ने विभागीय अधिकारियों को भर्ती से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

वहीं, बैठक में लैंसडौन सेना भर्ती अधिकारी कर्नल परितोष मिश्रा ने कहा कि कौड़िया स्थित गबर सिंह कैंप में 26 नवंबर से एक दिसंबर तक प्रदेश की दूसरी अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाना है। पहले यह भर्ती सितंबर में होनी थी, लेकिन भारी बरसात व आपदा के दृष्टिगत इसे स्थगित करना पड़ा। कहा कि भर्ती रैली के सफलतापूर्वक संचालन के लिए सिविल विभागों की भूमिका अहम रहेगी।

बताया कि सात जिलों के 61 तहसीलों के युवाओं की भर्ती के लिए काशीरामपुर तल्ला में इंट्री प्वाइंट बनाया जाएगा। कैंप के बाहर सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस प्रशासन की होगी, जबकि कैंप के भीतर की सभी व्यवस्थाएं आर्मी के जवान संभालेंगे। उन्होंने दौड़ का ट्रैक बनाने, भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवाओं के लिए चिकित्सा, खाने, ठहरने, यातायात आदि की उचित व्यवस्था करने का आग्रह किया।

यह भी पढ़े: एसीएस ने की प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास व लोकर्पित की योजनाओं की प्रगति समीक्षा

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular