Sunday, August 10, 2025
Homeउत्तराखंडनशे के सौदागरों के विरुद्ध दून पुलिस का बड़ा अभियान

नशे के सौदागरों के विरुद्ध दून पुलिस का बड़ा अभियान

देहरादून : मुख्यमंत्री के विजन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 को साकार करने के लिये दून पुलिस द्वारा प्राथमिकता के आधार पर नशे के विरूद्ध प्रभावी अभियान चला रखा है। इस अभियान के तहत नशे के अवैध व्यापार में लिप्त ऐसे आदतन अपराधियों, जिनके विरूद्ध थाने में एक से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं,को चिन्हित करते हुए उनकी हिस्ट्रीशीट खोले जाने के एसएसपी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये थे,जिसके अनुपालन में सभी थानों पर ऐसे 133 आदतन नशा तस्करों को चिन्हित किया गया है,जिनमें से अब तक 4 अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है। पुलिस द्वारा उक्त सभी अभियुक्तों की गतिविधियों पर नियमित रूप से सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। एसएसपी के नेतृत्व में जनपद पुलिस द्वारा लगातार ड्रग माफियाओं के विरूद्ध ठोस प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

जिन 4 अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खुली उनमें थाना नेहरू कोलोनी अंतर्गत राजानाथ पुत्र अमीन नाथ निव सपेरा बस्ती नेहरू कोलोनी व शशि कपूर पुत्र नजीर नाथ और थाना विकासनगर अंतर्गत हैदर पुत्र गुलजार निवासी अंबाड़ी विकासनगर व थाना सहसपुर अंतर्गत साजिद पुत्र नसीम शामिल हैं। एसएसपी देहरादून कहना है कि नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करना हमारी प्राथमिकताओं में है, विगत वर्षों में हजारों की संख्या में नशा तस्कर दून पुलिस की गिरफ्त में आये हैं, जिनके विरूद्ध थानों में अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। ऐसे सभी नशा तस्कर, जो लगातार मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हैं तथा जिनके विरूद्ध सम्बन्धित थानों में एक से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं, उन सभी को चिन्हित कर लिया गया है तथा उन सभी की हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्यवाही की जा रही है, जिससे उनकी गतिविधियों पर नजर रखना आसान होगा।

यह भी पढ़ेदेश को मिली 2 हाइड्रोजन बस की सौगात, हरदीप सिंह पुरी ने दिया ग्रीन सिग्नल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular