Friday, November 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड: विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी...

उत्तराखंड: विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्य्क्षता में हुई बैठक

देहरादून: विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों की समीक्षा के संबंध में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार, डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मजेय खण्डूरी एवं समस्त रिटर्निंग अधिकारियों तथा नोडल अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु जनपद की तैयारियों के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों को दी गई। उन्होंने बताया कि जनपद की समस्त विधानसभाओं में 1886 बूथ हैं तथा 943 बूथ पर वेबकास्टिंग की जा रही है। जनपद में 18 सखी बूथ तथा 2 पीडब्लूडी बूथ बनाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्मिकों हेतु प्रथम रेण्डमाइजेशन 11 जनवरी तथा द्वितीय रेण्डमाइजेशन 27 जनवरी 2022 को किया गया तथा तृतीय रेण्डमाइजेशन 11 फरवरी को किया जाना प्रस्तावित है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान के दौरान बायोमेडिकल वेस्ट कलैक्शन एवं डिस्पोजल कार्य को नगर निगम देहरादून व ऋषिकेश, नगर पालिका परिषद विकासनगर, हरर्बटपुर, मूसरी, डोईवाला तथा नगर पचांयत सेलाकुई अन्तर्गत आने वाले बूथ को सम्बन्धित नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में 60 उड़न दस्ते टीम तथा 75 स्थैतिक टीम तैनात है जो 24×7 कार्य कर रही है। जनपद में अबतक 75 लाख से अधिक की धनराशि जब्त की गई है तथा 3468.46 लीटर शराब जब्त की गई है जिसकी कीमत 19 लाख 90 हजार 9 सौ 94 रूपये है।

बैठक में डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मजेय खण्डूरी ने निर्वाचन प्रक्रिया को सुरक्षित ढ़ंग से सम्पादित किए जाने हेतु पुलिस की तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सम्पूर्ण क्षेत्र को सुपर जोन, जोन, सेक्टर जोन ने विभाजित किया गया है। तथा विभिन्न स्थानों पर लगाए गए बैरियर पर गहनता से नजर रखी जा रही है तथा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। ताकि प्रत्येक गतिविधि पर बारिकी से नजर रखी जा रही है।

बैठक में प्रेक्षक व्यय दिलीप कुमार एवं नवनीत मनोहर ने प्रत्याशियों के व्यय पर पैनी नजर रखते हुए सोशल मीडिया, पेड न्यूज सहित अन्य प्रचार की सम्पूर्ण गतिविधि पर बारिकी से नजर रखने के निर्देश संबंधित नोडल अधिकारियों एवं रिटर्निंग अधिकारियों को दिए।

बैठक में वर्चुअल माध्यम से जुड़ी सामान्य प्रेक्षक सिघी थाॅमस वेदियान ने रिटर्निंग अधिकारियों से दुर्गम क्षेत्रों में मौसम के दृष्टिगत पूर्ण तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा बर्फबारी एवं वर्षा के दौरान दुर्गम क्षेत्रों में पोलिंग पार्टियों के गंतव्य स्थलों तक पहुंचने एवं पोलिंग कराकर वापस आने के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। बैठक में सामान्य प्रेक्षक सुधा देवी ने पोलिंग मतदान केन्द्रों पर अवस्थापना सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में पर व्यय प्रेक्षक सामान्य आलोक पाण्डेय ने कहा कि जनपद देहरादून तीन राज्यों की सीमाओं से लगा हुआ है इसलिए सीमावर्ती चैकपोस्टों पर एवं अन्य मार्गों विशेष नजर रखी जाए ताकि ऐसी कोई सामाग्री यथा शराब, अन्य मादक पदार्थ व अवैध धनराशि जिसका निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है। पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जयवीर सिंह आर्य, रेनू दुग्गल, किरन बी जावेरी, सोम्या सम्भिवसन ने निर्वाचन की विभिन्न गतिविधियों एवं तैयारियों के संबंध में समस्त रिटर्निंग अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम/नोडल अधिकारी आर्दश आचार संहिता अभिषेक रोहिला, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्रा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 शिव कुमार बरनवाल, उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार, सयुंक्त मजिस्ट्रेट/नोडल अधिकारी स्वीप आकांक्षा सिंह, नोडल अधिकारी व्यय/मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चैधरी सहित समस्त रिटर्निंग अधिकारी एवं नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े: अयोध्या: हाई प्रोफाइल सीट से दिग्गज क्यों दूर, इस बात का रहता है डर?

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular