लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के मतदान में अब केवल 4 दिन का समय शेष है। ऐसे में रविवार को बीजेपी अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी करेगी। इसे ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ नाम दिया गया है। इसे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में जारी करेंगे। वहीं समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र एक दिन बाद सोमवार को जारी किया जाएगा। लोक कल्याण संकल्प पत्र के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 दिसंबर 2022 को आकांक्षा पेटी लांच की थी। इसके जरिए प्रदेश भर के लोगों से सुझाव मांगे गए थे। उन्होंने बताया कि यूपी नंबर-1 ‘सुझाव आपका, संकल्प हमारा’ थीम पर आधारित कार्यक्रम के जरिए प्रदेश की 30 हजार ग्राम पंचायतों, सभी विधानसभा क्षेत्रों और महानगरों में विभिन्न सामाजिक और आर्थिक वर्ग के लोगों से संवाद कर सुझाव मांगे गए थे। बीजेपी ने लोगों से मिस्ड काल और ई-मेल के जरिए भी सुझाव मांगे थे। जिसको आज अमित शाह घोषणा पत्रके रूप में जारी करेंगे।
यह भी पढ़े: UP Election: पहलवान और बीजेपी की स्टार प्रचारक बबीता फोगाट के काफिले पर हमला